शनिवार रात्रि तलवाड़ा रोड़ चिंतपूर्णी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़क किनारे मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। वहीं पहचान के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। रविवार को मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अंब वसूधा सुद ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।