रांची में पुलिस ने रांची के नामकुम इलाके में एक निजी स्कूल में नकदी रखे जाने की सूचना मिलने के बाद वहां बुधवार दिन के 11 बजे छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया है। पुलिस और आयकर विभाग की छापेमारी में कुछ नकदी बरामद की गई है। जानकारी के मुताबिक स्कूल से मिली रकम की गिनती की जा रही है।