रामा खेड़ा में होने वाले टूर्नामेंट के लिए सफाई कर रहा मकान मालिक छत से गिर पड़ा. उसे अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दरमियान उनकी सांस उखड़ गई. परिजन हॉस्पिटल पहुंच गए. गांव में रविवार को स्कूली टूर्नामेंट का उद्घाटन होना है और भोजन की व्यवस्था किशनलाल अहीर के मकान की छत पर रखी गई थी. उसके लिए किशन लाल सफाई कर रहे थे कि अचानक उनका पैर फिसल गया और.....