जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बुधवार की शाम चार बजे जानकारी देते हुए बताया कि गौवंश एवं भैंसों की तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने बीते तीन दिनों में सिटी कोतवाली, चौकी सोनक्यारी और चौकी कोतबा क्षेत्र से 19 पशुओं को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।