पचंबा क्षेत्र के बिसनपुर में रविवार को 5 बजे तक बिशनपुर अंजुमन की ओर से एक भव्य महिला जलसे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दूर-दूर से आई महिला अलीमाओं ने शिरकत की और अपनी तालीम व तकरीर से जलसे को यादगार बना दिया।कार्यक्रम में लगभग 2000 महिलाओं ने भाग लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज की और जलसे को सफल बनाया।