दानपुर थाना क्षेत्र स्थित टुटी सालर गांव में गुरुवार शाम 5:30 बजे पति-पत्नी में हुए विवाद के बाद पति ने जहरिली दवा का सेवन कर लिया, इसके बाद पर ही जरूरी एंबुलेंस को सूचना दी, परिजनों ने बताया कि मनोज पुत्र अंबु निवासी टुटी सालर का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।