होलागढ़ थाना क्षेत्र के जूड़ापुर निवासी नितीश कुमार को कुछ लोग एकजुट होकर मार पीटकर लहूलुहान कर दिए। हालांकि स्थानीय अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। वहीं पीड़ित ने चार नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ शिकायत की है। पीड़ित का आरोप है कि कुछ रास्ते में बाइक खड़ी हुए थे। हटाने की बात कहने पर मार पीट की गई है।