किशनगंज जिले के डीटीओ ऑफिस कार्यालय के सामने मंगलवार को 3:00 बजे मारुतिकार चालक के द्वारा मारुति लेकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर जाने से मारुति कार चालक घायल हो गया।घायल मारुतिकार चालक को स्थानीय लोग व दुकानदार के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। लोगों ने बताया कि मारुतिकार चालक के द्वारा गड्ढे में मारुतिकार गिर जाने से मारुतिकार चालक घायल हो गया।