पीपलू उपखंड क्षेत्र में बहने वाले भोपता नाला के केचमेंट एरिया में गत रात्रि में हुई मूसलाधार बारिश के चलते भोपता नाला उफान पर आ गया। शनिवार को भोपता नाला में आए उफान के चलते आवागमन बंद हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच आवागमन बंद करवाया। लोगों से समझाइस की।