गुमला जिला प्रशासन द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिले की 30 ग्रामीण महिलाओं को गुजरात स्थित प्रतिष्ठित संस्था IRMA (Institute of Rural Management Anand) में तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण के लिए भेजा है।जिसका bdo जिला प्रशासन ने सोमवार के 7:00 बजे वायरल किया है जिसमें हवाई जहाज से महिलाएं गुजरात पहुंची और प्रशिक्षण में सम्मिलत हुवे।