बड़सर विधानसभा क्षेत्र में नाबार्ड से स्वीकृत सड़कों के बजट को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। क्षेत्र के कुछ कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया गया है कि वे इन सड़कों के निर्माण के लिए स्वीकृत बजट का श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं।जानकारी के अनुसार चकमोह–रैली जजरी बाज़ार–अंदरोली वाया बलड़ा–बल्याणी सड़क तथा जलाड़ी–बिझड़ी–सलौणी–दियोट सिद्ध सड़क के निर्माण के