वन क्षेत्राधिकारी मोहान गंगा शरण के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को बौड तल्ला में गुलदार को पकड़ने के पिंजरा लगाया गया साथ ही गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने के दो कैमरा ट्रेप लगायें गये। जिससे कि गुलदार की गतिविधियों पर नजर रख सकें। हालांकि पिंजरे लगने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।