कामखेड़ा थाना क्षेत्र के खजूरी जागीर निवासी रामदयाल पुत्र रंगलाल मीणा के घर की कामखेडा पुलिस द्वारा तलाशी ली गई तो वहां 23 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया। इस पर एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई करते हुए आरोपी रामदयाल मीणा को गिरफ्तार कर डोडा चूरा को जप्त किया गया आगे का अनुसंधान जारी है।