शाहजहांपुर जनपद से नगर जलालाबाद के मोहल्ला अशफ़ाक नगर निवासी अब्बास पुत्र नथुनी थाना प्रभारी जलालाबाद को प्रार्थना पत्र देने के बाद शुक्रवार दिन के 1:00 बजे बताया कि उनके ही मोहल्ले के पप्पन फिरोज आजाद आदि ने उनके पुत्रों के साथ घर में घुसकर मारपीट की थी जिस पर पुलिस ने उल्टा उनके ही पुत्रों पर धारा 170 बीएन एस एस में चालान कर दिया.