सिवान में शहीद जगरूसाह व बच्चन प्रसाद को दी गई श्रद्धांजलि सिवान के सहित सराय स्थित शहीद स्तंभ पर आज स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूत जगरूसाह और बच्चन प्रसाद की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने उनके बलिदान को नमन किया। शहीद जगरूसाह के परिजन हरिहर आजाद ने बताया कि इन वीरों ने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए थे और उनकी ग