सुहागपुरा थाना क्षेत्र के भाटखाली गांव में 11 अगस्त को हुई एक विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर मृतका के परिजनों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों ने बताया कि उन्होंने देवगढ़ थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी।