शहर के खुले मैंने हॉल के नाले पशुओं एवं आमजन के लिए दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। बाड़मेर के भगवान महावीर टाउन हॉल के पास लोगो ने खुले नाले में बुधवार दोपहर 12:30 बजे गाय के बछड़े को अंदर गिरे हुए लोगों ने देखा तो आमजन की मदद कर उसे बहार निकाला गया। नगर परिषद समय रहते हुए यदि इन पर फेरो कवर नही लगवाती है तो कभी भी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकते।