जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल के निर्देश पर जिला प्रशासन पुलिस एवं औषधि नियंत्रण प्रशासन की संयुक्त टीम ने नई टिहरी-बौराडी के 8 दवाओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दावों की मियाद समाप्त के लिए पृथक रैंक की व्यवस्था, फार्मासिस्ट की उपस्थिति काउंटर पर रखी दवाओं के क्रय बीजक शेड्यूल का निरीक्षण किया। इस दौरान आवश्यक निर्देश दिए।