पृथ्वीपुर- नगर में ओरछा जंगल से लंगूर बंदर आ गये है और वह नागरिको को चोटिल कर रहे है नागरिको ने वन विभाग से लंगूर बंदर पकडकर जंगल में छोडे जाने की मांग की है। नागरिको ने आज दिनांक 27 अगस्त 2025 को शाम करीब 6 बजे जिला कलेक्टर से माग करते हुये बताया कि इन दिनो नगर में बडी संख्या में ओरछा जंगल से लंगूर बंदर आ गये है जो नगर में इधर उधर भटकते फिरते है