डोरंडा स्थित जैप वन में नवरात्र के दौरान महासप्तमी के शुभ अवसर पर सोमवार सुबह करीब दस बजे फूलपाती शोभायात्रा निकाली गई। फूलपाती शोभायात्रा जैप वन परिसर स्थित देवी स्थान से शुरू हुई और नेपाल हाउस के पीछे हॉस्पिटल ग्राउंड में समाप्त हुई। इस यात्रा में गोरखा जवान और उनके परिजन शामिल हुए, जिन्होंने नाचते-गाते हुए मां दुर्गा के नौ