हाईवे पर दंपती को अज्ञात वाहन ने कुचला, दोनों की मौत गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर कला आश्रम के पास रविवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपती पेमा गमेती और भुरकी बाई की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाए और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। हाईवे पर चार दिन में चार मौतें हो चुकी हैं।