एसईसीएल के कुसमुंडा कोयला खदान क्षेत्र के प्रभावित महिला भूविस्थापितों के मामले को गंभीरता से लेते हुए कटघोरा एसडीएम तन्मय खन्ना ने अपने दफ्तर में इन्हें बुलाकर चर्चा की। भूविस्थापित गोमती केवट के मामले को लेकर एसडीएम ने निर्देशित किया कि 72 घंटे के अंदर उस व्यक्ति का नौकरी को खत्म कर गोमती को नौकरी दिलाई जाएगी, इस पर सहमति बनी। बता दें कि गोमतीं की शिकायत अ