हथुनिया चौकी पर थाना अधिकारी इंद्रजीत परमार की अध्यक्षता में सीएलजी बैठक आयोजित हुई। आगामी जलझूलनी एकादशी,बारावफात और गणेश विसर्जन जैसे त्योहारों को देखते हुए बैठक में शांति सोहार्द और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष चर्चा की गई। थानाधिकारी परमार ने ग्रामीणों से अपील की सभी त्योहार आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण ढंग से मनाए। सामाजिक समरसता बनाए रखने पर जोर दिया।