पिछले दिनों आई मानसूनी बरसात ने जहां हरियाणा हीं नहीं पंजाब,राजस्थान,हिमाचल सहित देश के कई हिस्सों में त्राहि-त्राहि मचाई हुई है,वहीं हरियाणा के झज्जर शहर में इसी मानसूनी बरसात की वजह से कई गांवों में जलभराव के हालात खराब है। शहर झज्जर की बात करे तो यहां एक शमशान घाट के हालात में अंतिम यात्रा के लिए जाने वाले लोगों को भी कई-कई फुट जमा पानी से निकलना पड़ता है