दुर्गुकोंदल अंचल के गांव में नवाखाई के दूसरे दिन आज ठाकुर जोहरनी का पर्व हर्षोउलाष के साथ मनाया गया। गांव के लोग ग्राम गायता के घर जाकर भेट मुलाकात किया।साथ ही भेट मुलाकात कर सुख समृद्धि पर चर्चाएं किए।सभी गांव के गायताओ ने लोगों को भाईचारा के साथ रहने की बात बताएं।साथ ही सभी ग्रामीण मिलकर मांदरी नृत्य एवं रेला पाटा नृत्य किया।और एक दूसरे को बधाई दिए।