शिक्षको की व्यवसायिक क्षमता वृद्धि को लेकर राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा शिक्षको के शैक्षिक संवाद आयोजित किए जा रहे है जिसमे शिक्षक अपनी अध्यापन संबंधी कठिनाइयों को एक मंच पर संवाद के माध्यम से हल कर शिक्षण को प्रभावी बनाते है।शनिवार को जनशिक्षा केंद्र क्रमांक2MLBअंतर्गत mlb मा वि भवन में कक्षा1-2अध्यापन करवाने वाले 37विद्यालय के37शिक्षको शैक्षिक संवाद हुआ।