रतलाम गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जवाहर व्यायाम शाला अंबर परिवार द्वारा बुधवार को 1:00 बजे के आसपास गणेश जी की मूर्ति विशाल चल समारोह के साथ आमलिया भेरू मंदिर में लाई गई चल समारोह में जवाहर व्यायाम शाला के सैकड़ो पहलवान एवं मित्रगण शामिल हुए जवाहर व्यायाम शाला के वैभव जाट पहलवान गौरव जाट पहलवान मयंक जाट आदि शामिल हुए।