मझगवां थाना क्षेत्र के चित्रकूट स्टेट हाईवे के मझगवां बायपास पर पिछले दो दिनों से एक अनाज गोदाम के पास भालू की मौजूदगी से लोगो मे दहशत थी।भालू ने एक अनाज गोदाम में घुसने की कोशिश की। जिसका सीसीटीवी भी सामने आया था।जिसके बाद मझगवां रेंजर रंजन सिंह परिहार के नेतृत्व में वन विभाग ने देर रात गश्त बढ़ाते हुए जंगली भालू ली तलाश की जा रही हैं।