सिमडेगा के लट्ठाखम्हण जंगल में मंगलवार को दिन के 1:00 बजे वनोत्पाद चार तोड़ने के दौरान झगड़ा सांप के काटने से फ्रांसिसका बागे नामक महिला की तबीयत बिगड़ गई ।महिला को परिजनों की मदद से इलाज के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,जहां पर उसकी इलाज चल रही है। बताया गया कि महिला के पैर में सांप ने डसा था।