बिसौली कोतवाली में मंगलवार को 3 बजे करीब बारह रबीउल अव्वल और गणेश चतुर्थी के जुलूस को लेकर पीस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जहां सभी से त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने पर विशेष जोर दिया गया। पुलिस इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने त्यौहार को श्रद्धा और उल्लास से मनाएं। उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की।