शनिवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानिश्वर अंचल कार्यालय के सभगार में शनिवार को ग्राम प्रधान के अध्यक्ष अर्जुन मरांडी के अध्यक्षता में ग्राम प्रधान, नायकी,गुड़ित,जगमझी आदि का मासिक बैठक आहूत की गई। जहां सर्वसम्मति निर्णय लिया गया कि 24 दिसंबर 1696 के तहत पैसा कानून लागू करने, संगठन मजबूती, ग्राम सभा को और सशक्तिकरण करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार...