बीती रात्रि को हुई भारी मुसलाधार बारिश के कारण आज रविवार दोपहर ढाई बजे रूद्रप्रयाग बाजार के डाट पुल के निकट भारी भरकम चट्टान टूट गई जिससे धनपुर और रानीगढ पट्टियों को जोड़ने वाला तूना बौंठा मोटर मार्ग अवरूद्ध हो गया। यह मार्ग आगे भी कई स्थानों पर मलबा आने से क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे मार्ग जानलेवा बना है।