बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव हाफिजपुर में सचिन कुमार का परिवार रहता है। सचिन कुमार ने बताया है कि गांव में उनकी जमीन है जिसका विवाद बाबूराम, लोकेश, मुकेश, करण सिंह और राजू से चल रहा है। तब की यह मामला कोर्ट में विचार दिन है। बावजूद इसके कुछ लोग जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं। इसको लेकर वहां हंगामा की स्थिति बन गई मौजूद युवक ने इस घटनाक्रम का वीडियो।