मैंहर जिले के किसानों को जरूरत के वक्त यूरिया खाद राज्य सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध नही कराई जा रही है।गुरुवार की सुबह से किसानों को यूरिया खाद मिलनी थी,जिस वजह से क्षेत्र के किसान मैंहर पहुचे थे।लेकिन किसानों को यूरिया खाद मिली ही नही जिस बात से नाराज क्षेत्र के किसान महिलाओ के साथ पहुचे SDM कार्यालय और किया घेराव।