मैन्टीनेन्स का कार्य किये जाने के कारण बाणगंगा उपकेन्द्र अंतर्गत 11 के.व्ही. टी.व्ही.टावर फीडर एवं चीलोदा फीडर से संबंधित क्षेत्रों में 24 अगस्त को विद्युत प्रभाव बंद रहेगा। उक्त 11 के.व्ही.फीडरों के बंद रहने से सुबह 10 से दोपहर 03 बजे तक पटेल नगर, अशोक विहार, शिव शक्ति नगर, विवेकानंद पुरम, शांति नगर तथा संजय कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, फिजिकल, चीलौद इत्यादि