समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के मालीनगर,कल्याणपुर,खजुरी, गोपालपुर,नामापुर, सोरमार, डरोरी, हजपुरवा,गोराई समेत गांवो में मंगलवार को चौठ चौरचन पर्व और हरिलीका तीज मनाया गया। चौड़चन पर्व को लेकर सुबह से ही महिलाएं प्रसाद बनाने में जुटी रही।मंगलवार की शाम वर्ती महिलाओं ने परम्परागत विधि विधान से पूजा अर्चना करने के साथ चांद का दर्शन कर पूजा की।