सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल सरकाघाट ई. राज सिंह पराशर ने बताया कि 11 केवी फीडर सरकाघाट के अधीन 630 केवीए ट्रांसफार्मर को एनएचएआई द्वारा स्थानांतरित करने के कार्य के चलते 07 सितम्बर को सुबह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक अप्पर व लोअर बाजार, कुणालग गली, पपलोग गली व रोपा कॉलोनी की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है।