हरिद्वार में बिल्केश्वर रोड़ पर रात के अंधेरे में एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंबे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि टक्कर लगते ही कार के एयरबैग खुल गई और कार सवार की जान बच गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कर को बाहर निकल गया और यातायात को सुचारु कराया गया।