बताते चले कि संत नगर थाना क्षेत्र के राह कला स्थित पचपेड़ी टोला में एक दुखद घटना सामने आई है बुधवार की शाम लगभग 4:00 बजे 30 वर्षीय सुदामा कोल की मेड़बंदी के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई सुदामा अपनी गर्भवती पत्नी को डिलीवरी के लिए पटेहरा ले गए थे वापसी के दौरान घर पहुंचने से पहले वह पचपेड़ी की गहरी मेडबंदी में गिर गए जिसमेंउनकी पानी में डूबने से मौत हो गई