गुरुवार की शाम लगभग छह बजे कांधला थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। इस संबंध में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। पुलिस ने बताया कि घटना में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम सैठी और अंकित हैं।