बरगी क्षेत्र से घायल को उपचार हेतु मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराये जाने की सूचना पर पहॅुची पुलिस को राजकुमार भूमिया उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम रीमा चौकी बरगी नगर ने बताया कि वह गांव से घर वापस आ रहा था रोड से ग्राउण्ड के पास पहुॅचा वहां पर 2 मोटर सायकल में 3 लड़के आकर उससे शराब पीने के लिये पैसों की मांग करने लगे, उसने पैसे देने से मना करने पर चाकू से हमला किया।