जशपुर जिले के मनोरा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय और तहसील कार्यालय तक पहुंचने वाला पुलिया बरसात के पानी से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके कारण आम लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी मार्ग से बच्चे भी स्कूल जाते हैं, लेकिन पुलिया जर्जर होने की वजह से अब उन्हें और ग्रामीणों को लंबी दूरी तय कर कार्यालय व स्कूल पहुंचना पड़ रहा है।