पत्थलगांव थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत में एक खेत के पास लगे ट्रांफस्फोर्मर के सपोटिंग तार में प्रवाहित बिजली के चपेट में आने से दो बैल की मौत हो गई। यह घटना बुधवार की सुबह 10 बजे घटित हुआ है। पशुपालक चमरा राम भगत ने बताया कि पशु को चराने के लिए छोड़े हुए थे. ट्रांफस्फोर्मर के पपोटिंग तार में करेंट प्रवाहित हो रहा था. नजदीक जाने की वजह से चिपक गया।