शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक पालमपुर के कल्याड़कर फाटा में एक सांप हर रोज आने जाने वाले राहगीरों को रास्ते में मिल रहा था,जिस वजह से लोगों में डर का माहौल था। इस दौरान उन्होंने स्नेक कैचर को बुलाया और उस सांप को रेस्क्यू करवाया स्नेक कैचर ने बताया कि यह रसल वाइपर सांप है जो की बेहद खतरनाक होता है।उन्होंने सांप को सुरक्षित पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया।