ढिशुम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर देवघर में गुरु शिष्य परंपरा की अनोखी मिसाल देखने को मिली। झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता झारखंड आंदोलनकारी सरोज सिंह ने गुरु जी के निधन पर सनातन संस्कृति के अनुसार अपना क्षोरकर्म कराया फिर 12वें दिन द्वादश कर्म किया और विधि विधान पूर्वक जसीडीह अंधरीगादर में शनिवार दोपहर 12:00 से शांति भोज का आयोजन किया।