बांदा चित्रकूट मुख्य सड़क में बेड़ी पुलिया के पास आज शुक्रवार की शाम 5 बजे बाइक से गिरकर बाइक सवार युवक शत्रुघन पुत्र सीताराम निवासी तुर्रा थाना बदौसा जिला बांदा घायल हो गया। परिजनों ने बताया कि शत्रुघन तुर्रा से चित्रकूट के रैपुरा अपनी बहन के यहां जा रहा था ,तभी यह हादसा हो गया। वहीं शत्रुघन का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।