मनावर के ग्राम टोंकी बाइपास पर स्थित मान नदी का पुल रविवार को जलमग्न हो गया। जीराबाद मान सिंचाई परियोजना से पानी छोड़े जाने के कारण क्षेत्र में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है।इस कारण 15 गांवों के सैकड़ों ग्रामीण और सीमेंट कंपनी के कर्मचारी बहते पानी से होकर आवागमन करने को विवश हैं।