ग्वालियर में एक अस्पताल की सफाई का ठेका लेने वाले ठेकेदार ने महिला सफाई कर्मचारी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने महिला को सफाई के बहाने अस्पताल की तीसरी मंजिल पर बुलाया और उसे अकेला पाकर इसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद महिला घर पहुंची और पति को पूरी घटना की जानकारी दी।