नगर निगम आयुक्त आनंद शर्मा ने अवैध होल्डिंग फ्लेक्स पोस्टर आदि लगाने वालों को कार्यालय में बुलाकर निर्देश दिए कि वह स्वयं अपने पोस्ट रटवाई अन्य था निगम द्वारा उनका हटवाते हुए उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे 39 लोगों के तीन लाख 61 हजार रुपए के जमाने किए गए हैं। उन्होंने बताया निगम द्वारा स्वच्छता अभियान 2025 के तहत यह कार्यवाही की गई है l