गुरुवार शाम 4 बजे एसपी एम अर्शी ने जानकारी दी कि फरार लाल वारंटी को पकड़ना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होती है। अपराधी नाम-पता और आधार बदल लेते हैं, जिससे ट्रैक करना कठिन हो जाता है। पकड़े गए वारंटियों में कुछ 35, 30, 29 व 24-25 वर्षों से फरार थे। एसपी ने इसे पुलिस की बड़ी सफलता बताया।